कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले साल जून में लंदन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में भाषण देने वाली हैं. वह लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स भी जाएंगी और वहां छात्रों से मुलाकात करेंगी. ये बात खुद ममता बनर्जी ने सोमवार को भवानीपुर में कही.
एक वक्त ममता बनर्जी भवानीपुर के जिस स्कूल में पढ़ाती थीं, उसे कोलकाता नगर पालिका ने एक आधुनिक स्कूल में पुनर्निर्मित किया है. इस स्कूल के उद्धाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पहुंची थीं. कार्यक्रम में ही मुख्यमंत्री ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मिले निमंत्रण की जानकारी दी.
ममता बनर्जी ने कहा, ‘मुझे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भाषण देने का निमंत्रण मिला है. मैं जून में वहां जा रही हूं’. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र भी मुझसे मिलना चाहते हैं.’ हालांकि, पिछले दिनों मुख्यमंत्री का चीन और रोम जाने का कार्यक्रम था, लेकिन विदेश मंत्रालय की आपत्ति के कारण वह नहीं जा सकीं. केंद्र सरकार की आपत्ति के कारण उनका नेपाल दौरा भी रुक गया था. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री का लंदन दौरा सुचारु रूप से होता है या नहीं.
.
Tags: Mamata banerjee
FIRST PUBLISHED : February 13, 2024, 04:04 IST